A quintessential effort that has been initiated to provide a global platform for the like-minded creative heads and professionals to connect with each ROBOLian with a single motto that says, “Go Together-Grow Together”.
Aspire to become a Global Community helping human beings to make their “Rest of Life-Best of Life”.
Our Mission is to Connect 1 Million Human Beings in next 5 Years.
To create the World’s Biggest Community by connecting people of every age, culture, and regional background with two segments ROLBOL Club and ROLBOL Tribe.
To develop the mindset of “Go Together-Grow Together” among the ROLBOL Community members.
To build a platform for entertainment, social networking, business exchange, skill share and life-long learning for the upliftment of the society.
दोस्तों, Life के लिए जो बात मुझे सबसे ज्यादा Motivate करती हैं वो हैं Positive Attitude. किसी भी परिस्थिति में अगर आप positive रहेंगे तो आप उस परिस्थिति को आसानी से संभाल सकेंगे. So, let’s make the rest of our life best of our life.
रोलबोल समाज में Positive परिवर्तन लाने का बहुत ही शानदार प्रयास हैं। आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करे, मेरी दिल से शुभकामनाये हैं।
I would like to Congratulate Darshan and Team for their wonderful initiative. Keep it up. God Bless!
रोलबोल समाज में खुशियाँ बिखेरने का एक प्रयास हैं। हम उपरवाले से दुआ करते हैं कि आप लोग यूहीं तरक्की करते रहें और नाम कमाये।
दर्शन और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाइयाँ।मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप लोग इसी तरह अच्छे-अच्छे काम करते रहे, और समाज को आगे बढ़ाये।
It’s a wonderful initiative. With this people can pursue their motivational journey towards their goals. My best wishes to Darshan and his team.
दर्शन आपके इस initiative की जितनी तारीफ की जाये कम हैं। आपको और आपकी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएँ। ईश्वर आपको अपार सफलता प्रदान करे।
ROLBOL के साथियों को मेरी ओर से BestWishes! आपकी कामयाबी के दरवाजे हमेशा खुले रहें, और हमेशा आगे बढ़ते रहें।
‘शेष जीवन को श्रेष्ठ’ बनाने में प्रयासरत रोलबोल की टीम के लिए कुछ लाइन भेंट करता हूँ- “एक टहनी एक दिन पतवार बनती हैं, इसी लोहे से एक दिन तलवार बनती हैं, जो मिट्टी रौन्दी जाती हैं बेबस समझकर, वही मिट्टी एक दिन मीनार बनती हैं।” आप लोग निरंतर प्रगति करते रहें, मंगल कामना।
नमस्कार रोलबोल,आपके इस अद्भुत प्रयास को शत्-शत् नमन। मेरी ईश्वर से प्रार्थना हैं कि आप लोग उत्तरोत्तर प्रगति करते रहें।
इन्सान को अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए जिस जज्बे की जरूरत हैं वो आपके रोलबोल में हैं। मेरी शुभकामनायें आप लोगो के साथ हैं।
रोलबोल की टीम को बहुत बहुत बधाई कि आपने युवाओ को जीवन में सफल होने के लिए एक नयी दिशा देने का प्रयास किया हैं।साथ ही आपकी टीम के युवाओ को मेरे द्वारा शपथ भी दिलाई गयी, जोकि शायद पहली बार ही हुआ होगा कि किसी राज्यपाल ने किसी निजी संस्था के सदस्यों को शपथ दिलाई हो।रोलबोल के कार्यक्रम में शामिल होते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। संस्था की यह पहल बहुत अच्छी हैं, जिससे नयी सोच विकसित होगी, साथ ही ऐसे लोगो के विचार जानने को मिलेंगे जिन्होंने अपने जीवन में अपने आत्मविश्वास और सोच से अपना लक्ष्य पाया हैं, उनसे युवाओ को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। मेरी शुभकामनायें सदा आपके साथ हैं। ईश्वर आपका पथप्रदर्शित करे।
Hi, This is Raj Kundra. Hope you guys are well, you in life, it is good be positive, you have to be persistence, never give up, never ever give up, You know it's said a arrow to go forward you have to pull it back, then it goes forward. So, Keep focus and check out ROLBOL Rest of Life Best of Life.
Team ROLBOL is doing fantastic job. My congratulation and best wishes. I would say rest of your life live best of your life.
रोलबोल एक पावरफुल परिवार हैं जिसकी रगों में भरपूर Motivation भरा हैं. ये आपके जीवन में लगातार आगे बढ़ने का हौसला जगा सकता हैं. So, let’s make the rest of our life best of our life. Join ROLBOL.
ROLBOL Group always motivates me, it gives me lots of strength and energy. Be the part of ROLBOL.
दोस्तों, हमारा जीवन सिर्फ सोना जागना, खाना पीना, उठाना बैठना, भागना दौड़ना ही नहीं हैं. हमारे जीवन को जीवन बनती हैं हमारी भावनाएं, हमारी संवेदनाएं जिनमे निराशा न हो, हर पल वो एहसास हो कि हमें अपने जीवन को कैसे बेहतर बनाना हैं, जीवन को जीवन कैसे बनाना हैं, उसे एक नया अर्थ कैसे देना हैं. So, lets join this awesome revolution ROLBOL.
दोस्तों, Life के लिए जो बात मुझे सबसे ज्यादा Motivate करती हैं वो हैं Positive Attitude. किसी भी परिस्थिति में अगर आप positive रहेंगे तो आप उस परिस्थिति को आसानी से संभाल सकेंगे. So, let’s make the rest of our life best of our life.
Rolbol एक ऐसा कांसेप्ट हैं जो आपको रास्ता दिखा सकता successful होने का, उस मुकाम पे लेकर जाने जो आपका सपना हैं. मैं खुद इसका एक पार्ट हूँ, और इस बात की मुझे बेहद ख़ुशी और गर्व भी हैं. This is absolutely stunning. Be the part of it.
Life is a game of 70 years and you need to play it very beautifully. Don’t listen somebody telling you that you cannot do anything, not even me. If you have something in your mind, and if you want to become something go out and do it. People will come to you and tell you that it is not possible, you will face hell lot of problems. You need to think positively, work hard, work smartly, be focus, be specific and do you best. The only thing between you and your goal is the bullshit stories you keep telling yourself ‘why you can’t achieve it’. So, guys today is the best day to start, lets promise that you would make your rest of your life best of your life. The create the change.
जिंदगी में सफलता लगातार प्रयासों का नाम हैं अपने सपनो की ओर बढ़ने का नाम हैं. इसीलिए आप सपने देखते रहो, ओर उसे पूरा करो. एक न एक दिन आपका सपना जरूर पूरा होगा. यही rest of our life best of our life बनाने का मंत्र हैं.
जो सफ़र इख़्तियार करते हैं, वहीँ मंजिलो को पर करते हैं. बस एक बार चढ़ने का हौसला तो रखिये, ऐसे मुसाफिरों का रास्ते भी इंतज़ार करते हैं. जिंदगी में हर उसकी नहीं होती जो गिरता हैं हर उसी की होती हैं जो गिरने के बाद उठता नहीं. Life में हमेशा positive रहो मुस्कुराते रहो, जिस मालिक ने हमें जिंदगी दी हैं वही हमें जीने का तरीका देगा. Let’s make rest of our life best of our life.
रोलबोल के सभी साथियों की बहुत बहुत शुभकामनाये. आप लोग बहुत अच्छा काम कर रहें हैं, इसी तरह आगे बढ़ते रहिए, Bounce Back!
जिस दिन से चला हूँ मेरी मंजिल पर नज़र हैं, आँखों ने कभी पीठ का पत्थर नहीं देखा’. अगर आपको जीवन में कुछ पाना हैं कोई मंजिल हासिल करनी हैं तो मेहनत करना बहुत जरूरी हैं सीखना बहुत जरूरी हैं और इसके लिए आप रोलबोल की इस प्यारी सी मुहीम से जुड़िये
जिंदगी एक रंगमंच हैं आप रहें या न रहें the show must go on. आपके जाने के बाद लोग आपको याद करे उससे बेहतर हैं की आपके जिन्दा रहते लोग आपको याद करे. इसीलिए सबमे प्यार, ख़ुशी और अपनापन बांटे. इसी जबरदस्त पहल के लिए मैं रोलबोल की पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनायें देना चाहता हूँ.
I would love all of you to make rest of your life best of your life, simply ROLBOL.
Life is too short to worry about what people think you should be, and who you should be. So you decide for yourself, you decide how you wanna be that. And don’t worry about the other people, they not gonna make you happy. Do it what is right to you, what gonna make you happy. Afterall life is all about making it better, let’s make rest of our lives best of our lives.
जो शेष हैं वह विशेष हैं, मतलब जो शेष हैं उसकी ओर ध्यान दीजिये जो गुजर गया उसके बारे में सोचने का मतलब नहीं हैं. मुझे बहुत ख़ुशी हैं की ये ग्रुप मस्ती से आगे बढ़ रहा हैं और इसी के साथ जिंदगी भी आगे बढ़ रही हैं. मेरी शुभकामनाये आप लोगो के साथ हैं, हम इसमें जरूर जुड़ेंगे.
Life is all about making the rest of your life best of your life. Join this wonderful initiative.